Home राष्ट्रीय धनतेरस पर पैसा लगाने का है प्लान, ये 6 ऑप्‍शन हैं बेस्‍ट,...

धनतेरस पर पैसा लगाने का है प्लान, ये 6 ऑप्‍शन हैं बेस्‍ट, मिलेगा जबरदस्‍त रिटर्न, पूंजी डूबने का भी खतरा नहीं

13

दिवाली उत्‍सव धनतेरस से शुरू हो जाता है. धनतेरस को खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस में खरीदारी से घर में समृद्धि आती है. आमतौर पर लोग सोना-चांदी खरीदने को तरजीह देते हैं. ज्‍यादा पैसे न हों तो लोग बर्तन खरीदकर ही इस परंपरा का निर्वहन करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया निवेश खूब फल देता है. अगर इस बार आप भी कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको पैसा लगाने के 6 शानदार विकल्‍प बताते हैं.

सोने के सिक्‍के या गहनों के अलावा भी अब निवेश के ढेरों विकल्‍प बाजार में मौजूद हैं. इस धनतेरस (Dhanteras) पर आप भी इनमें से किसी एक में पैसा लगा मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इन इनवेस्‍टमेंट ऑप्‍शन्‍स की खास बात यह है कि इनमें अच्‍छा रिटर्न देने की क्षमता तो है ही साथ ही इनमें आपकी लगाई पूंजी भी सुरक्षित रहेगी

धनतेरस (Dhanteras 2023) पर आप सोना या चांदी खरीद सकते हैं. इसमें भी कुछ विकल्‍प हैं. आप सोने के गहने या सिक्‍के खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप गोल्‍ड बार भी ले सकते हैं. सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसकी कीमतें समय के साथ बढती ही जाती हैं

सोने में निवेश का एक अच्‍छा विकल्‍प गोल्ड ETF है. ये म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं, जो सोने की बुलियन में निवेश करती हैं, और वे भौतिक रूप के बजाय इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध हैं. गोल्ड ETF ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here