Home छत्तीसगढ़ ‘कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा है…’ छत्तीसगढ़ के कांकेर में...

‘कांग्रेस और विकास का 36 का आंकड़ा है…’ छत्तीसगढ़ के कांकेर में विजय संकल्प महारैली में बोले पीएम मोदी

5

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ में कांकेर में विजय संकल्प महारैली कर रहे हैं. इस चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कांकेर की जनता से कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का विकास से 36 का आंकड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पिछड़ों को आगे करना है, छत्तीसगढ़ को आगे करना है. जब तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही, भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार से दुश्मनी निकालती रही.

प्रधानमंत्री ने कहा, “भगवान प्रवीर, शहीद वीर नारायण सिंह और शहीद गुंडाधुर की धरती पर आज मुझे आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है. छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, उसकी एक झलक यहां कांकेर में भी दिख रही है. आज बस्तर की इस पावन धरती से मुझे भी भाजपा के संकल्प से जुड़ने का अवसर मिला है. भाजपा का संकल्प- छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है. हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा का है. छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है. यह चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, बल्कि ये आपके भविष्य, आपके बच्चों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है. “

कहा कि आपने बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार की नाकामी देखी है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं की कोठियां, उनके बंगले, उनकी कारें, इन्हीं का विकास हुआ है. इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं के बच्चों और उनेक रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ. कांकेर के, बस्तर के, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं. आप लोगों को कांग्रेस ने बीमार-बदहाल स्कूल, अस्पताल दिए हैं. कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है. कांग्रेस शासन में आपको नौकरियों की बंदरबांट, हत्या, अपराध, हिंसा, यही सब कुछ मिला है. इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है- अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो!

महिला विरोधी है कांग्रेस: पीएम मोदी
पीएम ने कहा, “महिला आरक्षण कबसे लटका पड़ा था किसने पूरा किया. भाजपा ने एक गरीब आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया और काग्रेस ने उसका भी विरोध किया आदिवासियों का अपमान किया कि नहीं किया..कांग्रेस से इस अपमान का बदला लेंगे ना. मोदी को आपके स्वास्थ्य की, इलाज पर होने वाले खर्च की भी चिंता है. बस्तर से ही मैंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गांव-गांव अच्छे अस्पताल बनाने के अभियान की शुरुआत की थी. आज देश के लोगों ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर कहना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में भी तमाम ऐसे ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ बनाए गए हैं.”

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं में किए घोटाले
आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस की सरकारें पूरे देश में रही हैं. लेकिन गरीब के घर शौचालय नहीं था, पानी की सुविधा नहीं थी, गैस कनेक्शन नहीं था, बैंक में खाता तक नहीं था. छत्तीसगढ़ में तो परिस्थतियां और भी विकट थीं. ये काम भी आपके आशीर्वाद से मोदी ही कर रहा है. आपने देखा है, कोरोना का इतना बड़ा संकट आया. दुनिया के अनेक देशों में खाने का संकट पैदा हो गया. अपने गरीब भाई-बहनों को इस परेशानी से बाहर निकालने की चिंता भी आपके सेवक मोदी ने ही की. भाजपा सरकार ने आपके लिए मुफ्त राशन देने वाली योजना बनाई. लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में इस योजना में भी घोटाला कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here